Haldwani violence: हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार, इसी के बगीचे में थी मस्जिद, सरकारी जमीन पर कब्जा करने भड़काया दंगा

Haldwani violence: हल्द्वानी/लखनऊ। हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक (Haldwani Accused Arrested) को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बता दें, अब्दुल मलिक (Haldwani Accused Arrested) वो मास्टरमाइंड है जिसने धर्म की आड़ में सरकारी जमीन को कब्जे में करने की साजिश रची। इसके साथ ही, हल्द्वानी शहर को हिंसा की आग में झोंक दिया।

haldwani-violence-mastermind-of-haldwani-violence-abdul-malik-arrested-mosque-was-in-his-garden-instigated-riot-to-capture-government-land

Haldwani violence: बता दें कि 8 फरवरी को हुए इस हिंसा में पेट्रोल बम और पत्थर फेंके गए। इसके बाद से इलाके में कर्फ्यू लागू है और सभी दुकानें बंद हैं। इतना ही नहीं, उपद्रवी आम लोगों की गाड़ियों को जलाने से भी बाज नहीं आए। इस आग में अब तक 6 लोग अपनी जिंदगी गवां चुके हैं जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

READ MORE-Amit Shah: लोकसभा चुनाव से पहले देश में लागू होगा CAA: अमित शाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *