नई दिल्ली। Retail Inflation: आम लोगों को जनवरी में महंगाई दर (Retail Inflation) में गिरावट आई है। नेशनल स्टैटिकल ऑफिस (NSO) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में देश की खुदरा महंगाई दर घटकर 5.10 फीसदी पर आ गई है। यह पिछले 3 महीनों का सबसे निचला स्तर है। इसके पहले दिसंबर 2023 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) इन्फ्लेशन 5.69 फीसदी पर थी।
Retail Inflation: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में लगातार छठी बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, इस तरह रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। इस बीच महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों को राहत मिलती दिख रही है, अगस्त 2023 में महंगाई 6.83 फीसदी के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2024/02/Retail-Inflation.jpg)
Retail Inflation: खाद्य वस्तुएं हुईं सस्ती
Retail Inflation: खाद्य वस्तुओं की कम कीमतों के कारण खुदरा महंगाई में गिरावट देखने को मिली है। सरकार ने आरबीआई को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा है कि खुदरा महंगाई 2 फीसदी के घट-बढ़ के साथ 4 फीसदी पर बनी रहे।
Retail Inflation: बता दें कि देश के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन की वृद्धि दिसंबर, 2023 में सालाना आधार पर घटकर 3.8 फीसदी रही है। एक साल पहले समान महीने में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 5.1 फीसदी बढ़ा था।
READ MORE-CG Assembly: छत्तीसगढ़ में लागू रहेगी पुरानी पेंशन योजना,एनपीएस के रूप में कटेगा वेतन
READ MORE-CG Assembly: साइंस कॉलेज के यूथ हब में बनी चौपाटी की होगी जांच, मूणत के सवाल पर वित्त मंत्री ने की सदन में घोषणा, स्मार्ट सिटी का मामला गूंजा
READ MORE-Foreign exchange reserves: विदेशी मुद्रा भंडार 622.5 अरब डॉलर पार, मोदी सरकार ने तोड़ा रिकार्ड