रायपुर। CG Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के सातवें दिन मंगलवार को सदन में ऊर्जा, खाद्य, महिला और बाल विकास को लेकर जोरदार बहस होने के आसार हैं। वहीं प्रश्नकाल में धान के अवैध भंडारण और बिजली खपत का मुद्दा सदन में गूंजेगा।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2024/02/Screenshot-2024-02-13-101314.png)
CG Assembly Budget Session: सदन की कार्यवाही के दौराना आज सीएम विष्णुदेव साय विभिन्न पत्रों को पटल पर रखेंगे। इसके अलावा बढ़ते अपराधों का मामला सदन में उठेगा। बजट पर सामान्य चर्चा आज भी जारी रहेगी, जिसका जबाव वित्तमंत्री ओपी चौधरी देंगे।
READ MORE-CG Assembly: छत्तीसगढ़ में लागू रहेगी पुरानी पेंशन योजना,एनपीएस के रूप में कटेगा वेतन
READ MORE-CG Assembly: साइंस कॉलेज के यूथ हब में बनी चौपाटी की होगी जांच, मूणत के सवाल पर वित्त मंत्री ने की सदन में घोषणा, स्मार्ट सिटी का मामला गूंजा
READ MORE-Amit Shah: लोकसभा चुनाव से पहले देश में लागू होगा CAA: अमित शाह