Prime Minister Proposed His GF: नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अन्थोनी अल्बानेसे ने अपनी महिला साथी जोडी हेडेन को प्रोपोज़ किया है. वैलेंटाइन डे के मौके पर उन्होंने प्रोपोज़ किया और साथी के ‘हां’ के बाद दोनों ने मंगनी की रस्म पूरी की.
Prime Minister Proposed His GF: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो प्रधानमंत्री अल्बानेसे ने जोडी हेडेन को रात के खाने पर आमंत्रित किया और फिर एक हीरे की अंगूठी के साथ प्रोपोज़ किया. शी सेड यस (She Ssaid Yes) के साथ प्रधानमंत्री ने जोडी हेडेन के साथ अपनी रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने इस तस्वीर के साथ दिल का इमोजी भी लगाया है.
Prime Minister Proposed His GF: अन्थोनी अल्बानेसे और जोडी हेडेन ने एक साझा बयान में कहा की वो दोनों एक दूसरे को पाकर बेहद खुश हैं और सारी जिंदगी एक दूसरे के साथ गुजारने के लिए बेताब हैं. बता दें अन्थोनी अल्बानेसे और जोडी की मुलाकात 2020 में हुई थी और फिर दोनों कई आधिकारिक मौके पर भी साथ नजर आये. अन्थोनी अल्बानेसे अपनी पूर्व पत्नी से 2019 में ही अलग हो चुके हैं. अन्थोनी अल्बानेसे ऑस्ट्रेलिया में पहले प्रधानमंत्री होंगे जो पद पर रहते शादी के बंधन में बंधेंगे.