Death of Russian opposition leader Alexei Navalny: रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की जेल में संदिग्ध मौत, पहले भी जहर देकर मारने की हो चुकी है कोशिश

मास्को/नई दिल्ली। Death of Russian opposition leader Alexei Navalny:रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की जेल में संदिग्ध मौत हो गई। एलेक्सी नवलनी को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक एवं प्रमुख प्रतिद्वंदी माना जाता था। नवलनी जेल में बंद थे और जेल में ही उनकी मौत हो गई।

Death of Russian opposition leader Alexei Navalny: जानकारी के अनुसार नवलनी जनवरी 2021 से जेल में बंद थे और उन्हें पहले 11 साल और फिर 19 साल की जेल की सजा मिली हुई थी। नवलनी की मौत के बारे में जेल प्रशासन ने बताया कि वह टहल रहे थे और तभी उन्हें अजीब सा महसूस हुआ। इसके बाद वह बेहोश हो गए।

Death of Russian opposition leader Alexei Navalny: उनकी हालत बिगड़ने परें मेडिकल स्टाफ को बुलाया गया और एम्बुलेंस टीम को भी और नवलनी को बचाने की पूरी कोशिश की गई पर इसमें सफलता नहीं मिली। बता दें इससे पहले 20 अगस्त 2020 को नवलनी को नोविचोक नर्व एजेंट से जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी।

Death of Russian opposition leader Alexei Navalny: उन्हें गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। टॉम्स्क से मॉस्को की फ्लाइट के दौरान नवलनी की स्थिति अचानक से ही बिगड़ गई और इस वजह से फ्लाइट की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी।

READ MORE-ब्रेकिंग:धमाकों के बीच बुखारेस्ट से 219 भारतीयों को लेकर मुंबई के लिए रवाना हुई AIR INDIA फ्लाइट, देखें वीडियो

READ MORE-यूक्रेन युद्ध के बीच परमाणु हमले को लेकर पुतिन का यू-टर्न, अमेरिका पर जमकर बरसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *