रायपुर। Raipur City News: रायपुर रेलवे स्टेशन में सोमवार को सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापेमारी करते हुए बिना बिल के भेजे गए 113 पैकेट पार्सल जब्त किया है। सूत्रों के मुताबिक ये सभी पार्सल रायपुर रेलवे स्टेशन के दो अलग-अलग एजेंट के नाम पर भेजे गए थे और उन्हें ये पार्सल 1 दर्जन से अधिक व्यापारियों ने बुक करवाकर रायपुर के लिए भेजे थे।

Raipur City News: सूत्रों के अनुसार ये पार्सल शालिमार एक्सप्रेस से रायपुर आए थे। रायपुर में राधा स्वामी कार्गो के रमन लाल और सचिन जंघेल के नाम पर बुक (बतौर एजेंट के रूप में) होकर रायपुर पहुंचे थे। जैसे ही ये सामान रायपुर रेलवे स्टेशन में उतरा गया टीम ने सीधे छापा मार इसे जब्त किया।
Raipur City News: इसमें सचिन जंघेल के 81 पैकेट और बाकी रमन लाल के पार्सल बताएं जा रहे हैं। छापेमारी के दौरान रायपुर पार्सल दफ्तर में एजेंट ने सेंट्रल जीएसटी की टीम को कागजों में उलझाने की कोशिश की, लेकिन टीम एजेंट के झांसे में नहीं आई और इसके बाद 113 पार्सल के पैकेट को सीज कर लिया गया है।