Mission 2024: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, दोपहर बाद सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना होंगे

Mission 2024: रायपुर/नई दिल्ली। Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों और उम्मीदवारों के चयन को लेकर दिल्ली में शनिवार शाम बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इनडोर स्टेडियम में आयोजित विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 2:15 बजे रायपुर से दिल्ली रवाना होंगे और वे बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठकमें शामिल होंगे। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सहप्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

Mission 2024: बता दें कि छत्तीसगढ़ की कुल 11 लोकसभा सीटों में कोरबा और बस्तर में कांग्रेस के सांसद हैं वहीं 9 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। बीजेपी प्रदेश की सभी 11 सीटों पर जीत का प्रयास कर रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिन पहले कांकेर और जांजगीर में चुनावी सभा लेकर लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत कर चुके हैं। ऐसे में आज होने वाली बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।

Lok Sabha Elections 2024: छत्तीसगढ़ उम्मीदवार का नाम निर्वाचन क्षेत्र का नाम और वोट प्रतिशत पर एक नजर

1.अरुण साव, बीजेपी, बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र, 6,34,559, 52% वोट शेयर
2.चुन्नी लाल साहू, बीजेपी, महासमुंद लोकसभा क्षेत्र, 6,16,580, 50% वोट शेयर
3.दीपक बैज, कांग्रेस, बस्तर लोकसभा क्षेत्र, 4,02,527, 44% वोट शेयर
4.गोमती साय, बीजेपी, रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र, 6,58,335, 49% वोट शेयर
5.गुहाराम अजगल्ले, बीजेपी, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र, 5,72,790, 46% वोट शेयर
6.ज्योत्सना चरणदास महंत, कांग्रेस, कोरबा लोकसभा क्षेत्र, 5,23,410, 46% वोट शेयर
7.मोहन मंडावी, बीजेपी, कांकेर लोकसभा क्षेत्र, 5,46,233, 47% वोट शेयर
8.रेणुका सिंह सरुता, बीजेपी, सरगुजा लोकसभा क्षेत्र, 6,63,711, 52% वोट शेयर
9.संतोष पांडे,बीजेपी, राजनंदगांव लोकसभा क्षेत्र, 6,62,387, 51% वोट शेयर
10.सुनील कुमार सोनी, बीजेपी, रायपुर लोकसभा क्षेत्र, 8,37,902, 60% वोट शेयर

  1. विजय बघेल, बीजेपी, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र, 8,49,374, 61% वोट शेयर

READ MORE-Mission 2024: मंत्री अफसरों को मिला 100 दिन का टॉस्क, हर हफ्ते देनी होगी रिपोर्ट, लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी विष्णुदेव साय सरकार

READ MORE-BJP Mission 2024 Amit Shah Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी के आने से पहले दूसरी बार प्रदेश दौरे पर आएंगे अमित शाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *