![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2022/03/The-Kashmir-Files-movie.jpg)
मूवी द कश्मीर फाइल्स Movie The Kashmir Files has earned 60 crores till now ने रिलीज के पांचवें दिन 18 करोड़ रुपए कमाए हैं। मूवी द कश्मीर फाइल्स ने अब तक 60 करोड़ की कमाई कर ली है। first Bollywood film to do so चौथे दिन फिल्म की कमाई में 20% का उछाल आया। इसके साथ ही फिल्म ने अक्षय कुमार की सूर्यवंशी, आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी और रणवीर सिंह की 83 के बिजनेस को पीछे कर दिया है।
द कश्मीर फाइल्स हर दिन अपने बिजनेस से एक नया बेंचमार्क सेट कर रही है। बता दें इसी हफ्ते 18 मार्च अक्षय कुमार की बच्चन पांडे भी रिलीज हो रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की सूर्यवंशी को पीछे करने वाली कश्मीर फाइल्स का जलवा बच्चन पांडे के सामने कायम रहता है कि नहीं।
पांचवें दिन कमाए 18 करोड़
तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि फिल्म ने पांचवें दिन इंडिया में 18 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। फिल्म ने चौथे दिन (सोमवार) 15.05 तीसरे दिन (रविवार) 15.10 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 8.50 करोड़ और पहले दिन 3.55 करोड़ रुपए की कमाई की है।
इस लिहाज से फिल्म ने इंडिया में पांच दिन में अब तक 60.20 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। तरण आदर्श ने यह भी कहा है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ स्मैश हिट है और ब्लॉकबस्टर बनने की राह में हैं।
प्री और पोस्ट कोविड रिलीज फिल्मों को पछाड़ा
‘द कश्मीर फाइल्स’ ने इस मामले में प्री कोविड रिलीज फिल्म ‘सूर्यवंशी’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ’83’ को भी पीछे छोड़ दिया है। पांचवे दिन यानी मंगलवार को ‘सूर्यवंशी’ 11.22 करोड़, ‘गंगूबाई 10.01 करोड़ और ’83’ 6.70 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी। वहीं प्री-कोविड टाइम्स रिलीज हुई ‘ताण्हाजी’ ने 15.28 करोड़ और उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक ने 9.57 करोड़ रुपए कमाए थे।
PM मोदी भी कर चुके हैं तारीफ
मीटिंग में मोदी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन दिनों फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है। फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के झंडे लेकर घूमने वाली पूरी जमात इससे बौखला गई है। ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए। इनसे सच उजागर होता है। फिल्म में जो दिखाया गया है, कश्मीर के उस सच को दबाने की कोशिश की जाती रही है।