तिरुवनंतपुरम/नई दिल्ली। Rahul Gandhi: केरल में इंडिया गठबंधन में कांग्रेस की सहयोगी CPI ने वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी के खिलाफ अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इस सीट पर राहुल गांधी सांसद हैं, और उन्होंने पिछले चुनाव में यहां से बड़ी जीत दर्ज की थी।
Rahul Gandhi:सीपीआई ने तिरुवनंतपुरम से पन्नियन रवींद्रन, वायनाड से एनी राजा, त्रिशूर से वीएस सुनील कुमार और मवेलिकारा से अरुण कुमार को टिकट दिया है। सीपीआई महासचिव डी राजा भी इसके संकेत दे चुके थे। खास बात यह है कि एनी राजा डी राजा की पत्नी हैं।
Rahul Gandhi: कौन हैं एनी राजा जो वायनाड से राहुल गांधी को देंगी चुनौती
Rahul Gandhi: डी राजा की तरह ही एनी राजा सीपीएम की राष्ट्रीय महिला समाख्या महासचिव भी हैं। एनी ने पहले कहा भी था अगर राहुल गांधी कहीं और जाने का विकल्प चुनते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं। बता दें कि सीपीएम के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत तो हुई थी लेकिन फिर सीट बंटवारें को लेकर फंसे पेंच के चलते अंत में गठबंधन की सारी संभावनाएं खत्म हो गई हैं।