नई दिल्ली। Rule Change From 1 March: जनवरी 2024 से लेकर अब तक नए साल में कई नियमों में बदलाव हो चुका है। बजट पेश होने के बाद यह सिलसिला मार्च में भी जारी रहेगा। ऐसे कई नियम 1 मार्च 2024 से बदल जाएंगे, जो कि आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे। इनमें फास्टैग से लेकर सोशल मीडिया तक कई नियम शामिल हैं।
Rule Change From 1 March: 1 मार्च बदल जाएंगे ये नियम
Rule Change From 1 March: फास्टैग KYC अपडेट
Rule Change From 1 March: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने FASTags केवायसी अपडेट करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी तय की है। एनएचएआई के मुताबिक, अगर यूजर तय तारीख तक फास्टैग केवायसी अपडेट नहीं करते हैं तो उनका अकाउंट्स बैन या ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। ऐसे में आपको दोगुना टोल टैक्स चुकाना पड़ सकता है। फास्टैग केवाईसी अपडेट करने की डेडलाइन 31 जनवरी थी, जिसे 29 फरवरी तक बढ़ाया गया है।
Rule Change From 1 March: गैस कीमतों में बदलाव
Rule Change From 1 March: पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की शुरुआत में रसोई गैस यानी एलपीजी की कीमतों की समीक्षा करती हैं। फिर रेट में बदलाव पर फैसला लिया जाता है। पिछले महीने 1 फरवरी को एलपीजी के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
Rule Change From 1 March: सोशल मीडिया के लिए लागू होंगे नए नियम
Rule Change From 1 March: केंद्र सरकार ने पिछले दिनों आईटी नियमों में बदलाव किए हैं। जिससे एक्स ( पहले ट्विटर), फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को नए नियमों के हिसाब से चलना होगा। ऐसे में अगर आप मार्च से गलत फैक्ट के साथ सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट डालते हैं तो इसके लिए जुर्माना लग सकता है। इसके पीछे सरकार की मंशा सोशल मीडिया यूज को सुरक्षित बनाने की है।