नई दिल्ली। LPG cylinder becomes costlier Rs 25: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 मार्च से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में 25 रुपए की बढोत्तरी की है। नई कीमत शुक्रवार से ही प्रभावी होगी। जबकि घरेलू रसोई गैस के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
LPG cylinder becomes costlier Rs 25: बता दें कि इससे पहले बीते महीने फरवरी में घरेलू गैस की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया था। बता दें कि आखिरी बार बीते साल 30 अगस्त को इसके भाव में बदलाव किया था।
LPG cylinder becomes costlier Rs 25: गौरतलब है कि कमर्शियल रसोई गैस की कीमतों के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने विमानन ईंधन के भी दाम बढ़ाए हैं। नई बढ़ोत्तरी के बाद अब विमानन ईंधन लगभग 624.37 रुपये प्रति किलोलीटर मिलेंगे। नई दरें तत्काल प्रभाव से प्रभावी होंगी।