चेन्नई/नई दिल्ली। CM MK Stalin: इसरो के एक मिशन में भारत के रॉकेट पर चीनी झंडा पोस्ट करने के बाद बीजेपी लगातार डीएमके नेताओं को निशाने पर ले रही है। अब बीजेपी की ओर से एक्स पर लिखा गया कि बीजेपी तमिलनाडु की तरफ से सीएम एमके स्टालिन को उनकी पसंदीदा भाषा में जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई
CM MK Stalin: बता दें कि तीन पहले कुछ दिन पहले ही इसरो के एक मिशन की बधाई देते वक्त डीएमके नेता ने भारत के रॉकेट पर चीनी झंडे का इस्तेमाल किया था। उस वजह से जबरदस्त बवाल हुआ और डीएमके पर चीनी प्रेम दिखाने का आरोप भी लगा।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2024/03/BJP-sent-greetings-in-Chinese-language-on-Stalins-birthday.jpg)
CM MK Stalin: अब उसी मुद्दे को भुनाने के लिए बीजेपी ने सीएम स्टालिन के जन्मदिन पर एक बड़ा सियासी हमला किया है। बीजेपी की ओर से एक्स पर लिखा गया कि बीजेपी तमिलनाडु की तरफ से सीएम एमके स्टालिन को उनकी पसंदीदा भाषा में जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई, वे स्वस्थ्य रहे, दीर्घायु रहें। अब जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु में डीएमके और चीनी झंडे वाला ये विवाद काफी ज्यादा तूल पकड़ चुका है।
CM MK Stalin: क्या पोस्ट किया था तमिलनाडु सरकार की मंत्री ने
CM MK Stalin: असल में तमिलनाडु सरकार में मंत्री हैं- अनिता राधाकृष्णन। उनकी तरफ से कुलाशेखरपट्टीनम में ISRO के नए लॉन्च कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट को लेकर लोकल मीडिया में एक विज्ञापन छापा गया, उसमें सबकुछ बताया गया मगर इसरों के रॉकेट पर चीन का झंडा लगा था।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2024/03/what-1.jpg)