Actor Ram Charan: पत्नी के पैर दबाते इस साऊथ एक्टर का वीडियो वायरल, लोगों ने कही ये बात…

Actor Ram Charan: Bollywood Desk: दक्षिण के सुपर स्टार अभिनेता राम चरण सुर्ख़ियों में है. इस बार वे किसी फिल्म को लेकर नहीं किसी और वजह से चर्चा में है. हाल ही में राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला माता पिता बने थे. उनकी शादी के 11 साल बाद बेटी का जन्म हुआ. उनके परिवार में खुशियों का माहौल है. अब इन दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद अभिनेता राम चरण की चौतरफा तारीफ हो रही है.

Actor Ram Charan: प्लेन में पत्नी के पैर दबाते दिखे राम चरण
Actor Ram Charan: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो लोगो को खूब भा रहा है. वायरल वीडियो में रामचरण और उनकी पत्नी फ्लाइट में बैठे नज़र आ रहे है. राम की पत्नी उपासना इसमें काफी थकी हुई दिखाई दे रही है. उपासना अपनी सीट पर लेटी नज़र आ रही है. वहीं अभिनेता राम चरण पत्नी उपासना के पैर और उंगली दबाते दिख रहे है. जिसके बाद उपासना रिलेक्स होकर आराम से लेटी नजर आ रही हैं। इस वीडियो के वायरल होने की मुख्य वजह भी यही है.

Actor Ram Charan: वीडियो देख फैंस ने दिए अलग अलग रिएक्शन

Actor Ram Charan: इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर रामचरण की जमकर वाहवाही हो रही है. फैंस पति पत्नी के इस अंडरस्टैंडिंग नेचर की खूब तारीफ कर रहे है. कई यूजर्स अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भिन्न भिन्न प्रतिक्रियाएं दें रहे है. एक फैन ने कमेंट कर लिखा, “काश ऐसा पति मुझे भी मिले”, एक और ने लिखा “बेस्ट हसबैंड ऑफ़ द इयर”, दूसरे यूजर ने कहा, “पति हो तो ऐसा”. ऐसे ही कई प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर देखने मिल रही है. ये वीडियो जिस भी प्लेट फॉर्म तक पहुँच रहा है लोग वहां “हार्ट और फायर” इमोजी की बारिश कर रहे है.

Actor Ram Charan: अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग पार्टी में हुए थे शामिल
Actor Ram Charan:
जानकारी हो कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग पार्टी में रामचरण और उनकी पत्नी उपासना शुक्रवार को गुजरात के जामनगर पहुंचे हुए थे। इस प्री-वेडिंग पार्टी में दुनियाभर से प्रसिद्ध लोग शरीक हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *