रायपुर। CGPSC Recruitment Scam: राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की राज्य सिविल सेवा भर्ती परीक्षा में हुए घोटाले की जांच CBI को सौंप दी है। इस संबंध में सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। मामले की सीबीआई जांच के आदेश के साथ विष्णुदेव सरकार बीजेपी के चुनाव घोषणा पत्र के एक संकल्प को पूरा कर दिया है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2024/03/cbi.png)
CGPSC Recruitment Scam: बता दें कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021-22 की भर्ती परीक्षा में कांग्रेस नेताओं और अफसरों के बच्चों के चयन होने पर खासा बवाल मचा था। विधानसभा चुनाव के दौरान CGPSC भर्ती घोटाला मामला को लेकर कांग्रेस की भूपेश सरकार पर हमलावर थी। बीजेपी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में CGPSC भर्ती घोटाले की जांच का वादा किया था।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2024/03/Notification-of-CBI-investigation-into-CGPSC-Recruitment-Scam-issued-Vishnudev-government-fulfilled-another-resolution-of-the-election-manifesto.png)
CGPSC Recruitment Scam: इस मामले में बालोद जिले के अर्जुंदा थाने में अपराध दर्ज किया गया है। इसके बाद से आरोपित फरार बताए जा रहे हैं। पीएससी की परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर शासन के निर्देश पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने भी केस दर्ज किया है।