बिलासपुर। CG Crime: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हत्या के आरोपी की हिस्ट्री शीट कोर्ट में प्रस्तुत नहीं करने पर आरोपी की जमानत कोर्ट से मंजूर होने को पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही मानते हुए एसपी बिलासपुर रजनेश सिंह ने संबंधित थाने के टीआई और एएसआई को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया है।
CG Crime: जानकारी के अनुसार बीते 14 फरवरी की रात अटल चौक खमतराई में राह से गुजरते पंकज उपाध्याय की गोपी सूर्यवंशी और उसके भाइयों ने फावड़े से हमला कर हत्या कर दी थी। आरोपी कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आए थे।
CG Crime: सरकंडा पुलिस ने पूर्व में उसे चोरी के केस में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, लेकिन उसके खिलाफ पुराने और भी मामले दर्ज थे। पूर्व के अपराधों के बारे में कोर्ट को थानेदार गुप्ता ने जानकारी नहीं दी। इसके कारण उन्हें जमानत मिली थी।
CG Crime: कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्होंने हत्या की घटना को अंजाम दिया। जांच के दौरान इसमें सब इंस्पेक्टर रमेश साहू की मिलीभगत भी पाई गई। दोनों को पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने लाइन अटैच कर दिया है।