India vs England 5th Test Day 2: खेल डेस्क: भारत और इंगलैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का 5वां मुकाबला जारी है. मैच धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत और इंगलैंड के बीच दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत ने पहली पारी में आठ विकेट खोकर 473 रन जोड़े हैं. कुलदीप यादव (27) और जसप्रीत बुमराह (19) रन बनाकर नॉट ऑउट हैं. दूसरे दिन का पहला सत्र कप्तान रोहित शर्मा (103) और शुभमन गिल (110) की आतिशी बल्लेबाजी करते हुए शतक पुरे किए.
India vs England 5th Test: भारत ने दूसरे दिन के पहले सेशन में बिना विकेट गंवाएं 129 रन बनाए. वहीं देवदत्त पडिक्कल 65 रन, सरफराज खान 57 रन, ध्रुव जुरेल 15 रन, और रविंद्र जडेजा 15 रन ही बना सके. जबकि अपना 100वें टेस्ट मैच खेल रहे अश्विन पहली पारी में शून्य पर आउट हुए. भारत का स्कोर आठ विकेट पर 473 रन है. कुलदीप यादव (27) और जसप्रीत बुमराह (19) रन बनाकर खेल रहे हैं. इस पहले, मैच के पहले दिन इंग्लैंड 218 रनों पर ऑल ऑउट हो गया.