नई दिल्ली। PM Modi Assam Arunachal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को असम के तेजपुर को तवांग घाटी से जोड़ने वाले सेला पास का शुभारंभ किया। सेला पास के जरिए चीन सीमा के करीब तवांग घाटी में इंडियन आर्मी की पहुंच आसान हो गई है। अब अरुणाचल सीमा पर चीनी घुसपैठ को रोकने और निगरानी में मदद मिलेगी।
PM Modi Assam Arunachal Visit: इसके अलावा पीएम मोदी ने आज अरुणाचल को 55 हजार 600 करोड़ की सौगात दी है। इस अवसर पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर के विकास पर बीजेपी सरकार ने जितना निवेश बीते 5 वर्ष में किया है, जितना काम किया है। इतना ही काम करने के लिए कांग्रेस को 20 साल लग जाते हैं।
PM Modi Assam Arunachal Visit: देखें वीडियो मोदी के संबोधन की प्रमुख बिंदू
#WATCH | At the 'Viksit Bharat Viksit Northeast' programme in Itanagar, Arunachal Pradesh, PM Narendra Modi says, "On one hand, Modi is putting together bricks to construct 'Viksit Bharat' and working day and night for the better future of the youth…On the other hand,… pic.twitter.com/yWii2HfVqj
— ANI (@ANI) March 9, 2024