नई दिल्ली। अगर आप लंबे बैटरी बैकअप और फास्ट चार्जिंग वाले मोबाइल की तलाश में हैं तो आपका इंतजार 28 अप्रैल को खत्म होने वाला है। वनप्लस 10R स्मार्टफोन कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इसमें 150 वॉट औक 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। यह फोन को 10 मिनट में चार्ज कर देगी।
10 मिनट की चार्जिंग में पूरे दिन चलेगा OnePlus 10R स्मार्टफोन
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2022/04/OnePlus-10R-Smartphone.jpg)
वनप्लस ने 18 अप्रैल को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में कंपनी ने OnePlus 10R में ऑफर की जाने वाली चार्जिंग को कन्फर्म किया। कंपनी ने ट्वीट में कहा कि 28 अप्रैल को लॉन्च होने वाले वनप्लस 10R हैंडसेट में 150 वॉट की SuperVOOC और 80 वॉट की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इस टेक्नॉलजी की मदद से फोन 10 मिनट की चार्जिंग में दिनभर चल जाता है।
मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी का यह फोन 6.7 इंच के फुल एचडी+ E4 AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा।
फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा।
फोन 8जीबी और 12जीबी LPDDR5 रैम ऑप्शन में आएगा।
256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट देखने को मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है।
इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल ता अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा।
सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
फोन 5000mAh और 4500mAh के बैटरी ऑप्शन में आएगा। फोन का 4500mAh बैटरी वाला वर्जन 150 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।
5000mAh बैटरी वाले वेरिएंट में आपको 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।