मीडिया पर जीएसटी को लेकर लगातार खबरें चल रही हैं. कि अगर आप किसी भी रेजिडेंशियल प्रोपर्टी में किराये पर रह रहे हैं तो आपको किराये के अलावा 18 प्रतिशत जीएसटी भी देना पड़ेगा. ये खबर पिछले एक कुछ दिनों से वायरल हो रही है. लेकिन इस वायरल मेसेज को सरकार की ओर से फेक बताया. न्यूज बताया गया है। सरकार की ओर जारी की गई सफाई में कहा गया है कि हाउस रेंट पर 18 प्रतिशत जीएसटी की खबर पूरी तरह गलत है।
पूरी खबर सुनने के लिए इस आडियो के प्ले बटन पर करें क्लिक..