Budget 2024-25: बजट 2024-25 का बड़ा अपडेट आया सामने, इस दिन सदन में बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली। Budget 2024-25: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जुलाई के आखिरी सप्ताह में 2024-25 के लिए बजट पेश कर सकती हैं। दरअसल, सीतारमण 20 जून को उद्योग मंडलों के साथ बजट पूर्व विचार-विमर्श करेंगी। वित्त वर्ष 2024-25 का बजट जुलाई के दूसरे पखवाड़े में संसद में पेश किए जाने की संभावना है।

Budget 2024-25: उद्योग जगत से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सीतारमण के साथ बजट पूर्व परामर्श से पहले 18 जून को राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ​​के साथ बैठक होगी। वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का आर्थिक एजेंडा तय किया जाएगा।

Budget 2024-25: वित्त मंत्री मुद्रास्फीति को नुकसान पहुंचाए बिना वृद्धि को गति देने के उपायों पर विचार करेंगी। साथ ही गठबंधन सरकार की मजबूरियों को पूरा करने के लिए संसाधन तलाशेंगी। आर्थिक एजेंडे में निकट भविष्य में भारत को 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने और 2047 तक देश को विकसित भारत में बदलने के लिए तेजी से सुधार लाने के कदम शामिल होंगे।

READ MORE-kisan samman yojana: 18 जून को मंगल, पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *