वाराणसी। PM Kisan Yojana: तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी किसान सम्मेलन में शामिल होकर किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की। इसके जरिए देश के 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20 हजार करोड़ की राशि ट्रांसफर हुई।
PM Kisan Yojana: काशी की जनता का आभार, मैं यहीं का हो गया: मोदी
PM Kisan Yojana: पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पहली बार मैं काशी आया हूं। बाबा विश्वनाथ, मां गंगा और काशी की जनता के आशीर्वाद से मुझे तीसरी बार देश का प्रधानसेवक बनने का मौका मिला है। काशी की जनता ने मुझे जिताकर धन्य कर दिया है। ऐसा लगता है कि अब तो माता गंगा ने भी मुझे गोद ले लिया है और मैं यहीं का हो गया हूं। मैं आपका आभारी हूं।
देखें वीडियो:-
PM Kisan Yojana: गंगा आरती और काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन
सम्मेलन के बाद पीएम मोदी शाम सात बजे दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए। इसके बाद रात आठ बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना व दर्शन करेंगे। पीएम मोदी वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं, 19 जून(बुधवार) को सुबह 9:45 बजे बिहार में नालंदा के भग्नावशेष का दौरा करेंगे।