Police arrested couple who making Insta reels: पुणे: एक कपल को इंस्टाग्राम रील बनाना महंगा पड़ गया. दरअसल ये कपल इंस्टाग्राम रील के लिए खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो बना रहे थे. ये रील वायरल होने के बाद पुणे पुलिस ने कपल को गिरफ्तार कर लिया है. और कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Police arrested couple who making Insta reels: बता दें, एक कपल मिहिर नितिन गांधी (24) और मीनाक्षी सालुंखे (23) इंस्टाग्राम रील के लिए एक इमारत की छत से लटकते हुए वीडियो शूट किया. जिसके बाद उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. रील वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मिहिर नितिन गांधी (24) और मीनाक्षी सालुंखे (23) सहित कुल चार लोगो को गिरफ्तार किया है.
Police arrested couple who making Insta reels: इन चारो को इंस्टाग्राम रील रिकॉर्ड करते समय इमारत के किनारे से लटककर खतरनाक स्टंट करके अपनी जान जोखिम में डालते देखा गया. यह छोटा वीडियो क्लिप जल्द ही वायरल हो गया, जिसमें मीनाक्षी सालुंखे (23) इमारत की छत से लटकी हुए थी, मिहिर नितिन गांधी (24) छत पर लेटा हुआ था और दोनों हाथ उसे पकड़े हुए था. वीडियो में इमारत के नीचे की गहराई दिखाई दे रही है, इस बीच अगर सालुंखे की पकड़ ढीली पड़ जाती, तो लड़की की मौत हो सकती थी.
Police arrested couple who making Insta reels: लोगो ने इस वीडियो को खूब शेयर किया, साथ ही इस बात पर भी गुस्सा जताया कि इस तरह के स्टंट से लड़की की जान जा सकती थी. पुणे पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 308 (गैर इरादतन हत्या से संबंधित) और 336 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.