Former Mahasamund MLA Agni Chandrakar passes away: महासमुंद के पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर का निधन, कांग्रेस के शासनकाल में रहे बीज निगम के अध्यक्ष

महासमुंद। Former Mahasamund MLA Agni Chandrakar passes away: महासमुंद विधानसभा के पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर का आज रायपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे महासमुंद विधानसभा से तीन बार विधायक रहे। बताया जाता है कि अपने कार्यकाल के दौरान अग्नि चंद्राकर ने महासमुंद में काफी विकास कार्य कराये। उन्हें पंडित श्यामाचरण शुक्ल और उसके बाद अजीत जोगी का करीबी माना जाता था।

Former Mahasamund MLA Agni Chandrakar passes away: बता दें कि अग्नि चंद्राकर आखिरी दौर में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में बीज निगम के अध्यक्ष रहे हैं। वे कोल लेवी मामले के मुख्य आरोपी सूर्यकान्त तिवारी के ससुर थे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ट्वीट कर अग्नि चंद्राकर के निधन पर दुःख जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *