Former Foreign Secretary Muchkund Dubey passes away: जाने-माने राजनयिक और पूर्व विदेश सचिव मुचकुंद दुबे का निधन

diplomat and former Foreign Secretary Muchkund Dubey passes away

नई दिल्ली। Former Foreign Secretary Muchkund Dubey passes away: पूर्व विदेश सचिव एवं संयुक्त राष्ट्र में देश के स्थायी प्रतिनिधि रहे मुचकुंद दुबे का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार की शाम को लोदी रोड शवदाह गृह में होगा। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।

Former Foreign Secretary Muchkund Dubey passes away: मुचकुंद दुबे 1990-91 के दौरान भारत के विदेश सचिव थे, जब देश आर्थिक उदारीकरण की तैयारी कर रहा था. वो बांग्लादेश में भारत के हाई कमिश्नर और संयुक्त राष्ट्र में देश के स्थायी प्रतिनिधि रहे थे। मुचकुंद दुबे का जन्म 1933 में अविभाजित बिहार में हुआ था। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री ली थी, उसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से भी डिग्री ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *