IFS Vikram Misri: विक्रम मिसरी भारत के नए विदेश सचिव होंगे, वर्तमान में उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की दे रहे सेवा

IFS Vikram Misri will be new Foreign Secretary of India, currently serving as Deputy National Security Advisor

नई दिल्ली। IFS Vikram Misri: उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार 1989 बैच के आईएफएस अधिकारी विक्रम मिसरी भारत के नए विदेश सचिव होंगे,जो वर्तमान विदेश सचिव विनय क्वात्रा का स्थान लेंगे। यह नियुक्ति 15 जुलाई से प्रभावी होगी।

IFS Vikram Misri: 59 वर्षीय मिसरी को तीन प्रधानमंत्रियों – 1997 में इंद्र कुमार गुजराल, 2012 में मनमोहन सिंह और 2014 में नरेंद्र मोदी – के निजी सचिव के रूप में कार्य करने का गौरव प्राप्त है। मिसरी का जन्म 1964 में श्रीनगर में हुआ था और उनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्वालियर में हुई। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से इतिहास में स्नातक की डिग्री और एक्सएलआरआई से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है।

IFS Vikram Misri: 2016 में म्यांमार में बने थे भारत के राजदूत

मिसरी चीन में भारत के राजदूत थे और उन्होंने पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना की कार्रवाइयों के परिणामस्वरूप 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़पों के बाद भारत और चीन के बीच चर्चा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

अपने शुरुआती करियर में मिसरी ने ब्रुसेल्स और ट्यूनिस में भारतीय दूतावासों में काम किया। वे 2014 में स्पेन और 2016 में म्यांमार में भारत के राजदूत बने। उन्होंने अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका में कई भारतीय राजनयिक मिशनों में भी पद संभाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *