CG News: यात्री बस और ट्रक की आमने सामने टक्कर, आधा दर्जन यात्री घायल

CG News: Head on collision between passenger bus and truck, half a dozen passengers injured

बलरामपुर। CG News: बलरामपुर जिला के तातापानी पुलिस चौकी इलाके के जामवंतपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 343 पर बस और ट्रक के आमने-सामने टक्करा जाने से 6 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जामवंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बलरामपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

CG News: प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे की वजह तेज बारिश और कम रोशनी रही। विजिबिलिट कम होने के चलते ट्रक बस से जा टकराई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम के वक्त रामानुजगंज से अंबिकापुर की तरफ जा रही यात्री बस पैसेंजर को उतारने के लिए जामवंतपुर चौक पर रुकी। हादसे के वक्त तेज बारिश हो रही थी। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार ट्रक की बस से टक्कर हो गई। घटना में ट्रक और बस के ड्राइवर को गंभीर चोटें आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *