Tomorrow is 1st July, 5th installment of Mahtari Vandan Yojana will be released in accounts of women
रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार सोमवार 1 जुलाई को 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में 1000 रुपए की पांचवीं किस्त करेगी।
इसकी जानकारी देते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि हर महीने की तरह इस महीने भी महतारियों के खाते में 1 तारीख यानि एक जुलाई को उनके खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
Mahtari Vandan Yojana : इस बार 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में 1000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। महतारी वंदन योजना प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन और उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
: इस योजना के तहत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इससे महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपने परिवार और समाज में अधिक निर्णायक भूमिका निभा सकेंगी।