ACB raid: धरमजयगढ़ पहुंची ईओडब्ल्यू और एसीबी, कारोबारी के सीलबंद मकान की दोबारा जांच शुरु

ACB raid: EOW and ACB reached Dharamjaygarh, investigation of businessman’s sealed house started again

रायगढ़। ACB raid: रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में रविवार सुबह ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम पहुंची हुई है। धरमजयगढ़ के नीचे पारा में स्थित कारोबारी अनिल अग्रवाल के घर पर उक्त टीम पहुंची हुई है। ईओडब्ल्यू और एसीबी ईओडब्ल्यू और एसीबी टीम के साथ स्थानीय तहसीलदार और पुलिस भी मौजूद है।

ACB raid: बता दें कि ईओडब्ल्यू तथा एसीबी की टीम ने 9 मई को उक्त मकान को सील किया था, वहीं आज फिर टीम पहुंची हुई है। फिलहाल समाचार लिखे जानें का ईओडब्ल्यू और एसीबी का तलाशी अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *