Balodabazar violence: बलौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने भेजा नोटिस, हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे

Balodabazar violence: Police sent notice to MLA Devendra Yadav in Balodabazar violence case, he approached High Court

रायपुर/बलौदाबाजार। Balodabazar violence: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में 10 जून को हुई कलेक्ट्रेट और ​जिला पंचायत आफिस में हिंसा और आगजनी मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बुलाया था। नोटिस मिलने के बाद देवेंद्र यादव ने हाईकोर्ट का रुख इख़्तियार कर लिया है। जहां उन्होंने पूछताछ के विरुद्ध हाईकोर्ट में पिटीशन दायर की है।

Balodabazar violence: हाईकोर्ट में दायर याचिका को लेकर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि, नोटिस में मुझे बुलाए जाने के कारण का उल्लेख नहीं है। वहां लोगों को धमकाकर हमारा नाम लेने कहा जा रहा है। सभी विषयों की जानकारी याचिका के माध्यम से हाईकोर्ट को दी है। आगे उच्च न्यायालय का जो निर्देश होगा हम उसका पालन करेंगे।

Balodabazar violence: विधायक से पूछताछ के दौरान समर्थकों के द्वारा किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति ना बने इसके लिए सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के आसपास बैरिकेडिंग लगाई गई थी। पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित 50 से भी अधिक जवानों की ड्यूटी सिटी कोतवाली थाने में लगाई गई है। जिसको लेकर पुलिस ने चाक-चौबंध इंतजाम किए थे।

Balodabazar violence: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 जून को विधायक देवेंद्र यादव हिंसा समाज के प्रदर्शन में कुछ देर के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने बलौदाबाजार में हुई हिंसक झड़प और आगजनी मामले में हाल ही में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में 156 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *