Chief Minister Vishnudev Sai on Ayodhya tour tomorrow, all ministers will leave by chartered plane for darshan of Ramlala
रायपुर। Chief Minister Vishnudev Sai: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने मंत्रिमंडल के साथ रामलला के दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट साथियों के साथ कल 13 जुलाई को अयोध्या राम मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे। सीएम साय और सभी मंत्री चार्टड विमान से अयोध्या के लिए रवाना होंगे।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2024/07/c-1.jpg)
Chief Minister Vishnudev Sai: बता दें कि भाजपा ने अपने विधानसभा के घोषणा पत्र में रामलला दर्शन योजना का वादा किया था और सरकार बनने पर इस योजना को लागू किया है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लोग लगातार अयोध्या का दौरा कर रामलला के दर्शन कर रहे हैं।