Firing on Donald Trump in election rally, 2 killed including suspected shooter, daughter Ivanka said. I love you papa, watch
पेंसिल्वेनिया। Firing on Donald Trump in election rally:अमेरिका में आज एक ऐसी घटना घटी है, जिसकी गूंज होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भी सुनाई दे सकती है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भरी सभा में फायरिंग हुई। गॉड ब्लेस द यूएसए’ के नारों के बीच अपना भाषण शुरु किया उसके कुछ मिनटों बाद गोलियां चलने की आवाज सुनायी देने लगी।
Firing on Donald Trump in election rally:रैली में गोली चलने की आवाज सुनते ही 78 वर्षीय ट्रम्प ने दाहिने कान पर हाथ रखा और उनके चेहरे पर खून नजर आया। जिसके बाद वहां मौजूद सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने तुरंत रिपब्लिकन उम्मीदवार को घेर लिया और उन्हें मंच से हटाया, जबकि ट्रम्प ने भीड़ की ओर अपनी मुट्ठी उठाई। हालांकि अगले ही सेकंड में शूटर को स्नाइपर ने मार गिराया।
Firing on Donald Trump in election rally: फायरिंग तब हुई जब ट्रंप रैली में अवैध सीमा पार के मामलों में वृद्धि के बारे में राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ बोल रहे थे तभी कम से कम पांच गोलियां चलने की आवाज सुनायी दी। जैसे ही सीक्रेट सर्विस के एजेंट उनकी ओर बढ़े तो ट्रंप ने अपना कान पकड़ लिया। एजेंटों के चिल्लाने पर वह जमीन पर बैठ गए।
Firing on Donald Trump in election rally: डोनाल्ड ट्रंप को गोली मारने वाले की हुई पहचान, 20 साल के थॉमस मैथ्यू के किस इरादे मारी गोली
डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर गोली चलाने वाले शख्स की पहचान हो गई है। यह 20 साल का एक युवक था, जिसका नाम थॉमस मैथ्यू क्रुक्स बताया गया है। जांच टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर उसका मकसद क्या था। इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि उसके संबंध किन लोगों से थे।
Firing on Donald Trump in election rally: रिपोर्ट्स के मुताबिक मैथ्यू एक निर्माणाधीन प्लांट की छत पर था, जहां से उसने डोनाल्ड ट्रंप को निशाना बनाकर गोली चलाई। हालांकि ट्रंप सौभाग्यशाली रहे कि गोली उनके कान को छूती हुई निकल गई। इसके तत्काल बाद सिक्योरिटी सर्विस वहां से निकालकर ले गई।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अुनसार 20 साल का थॉमस मैथ्यू क्रुक्स बेथेल पार्क का रहने वाला था। यह रैली स्थल से करीब 40 मील दूर एक छोटा कस्बा है। हालांकि यह दावा किया गया है कि गोली चलाने वाला भाषण के स्टेज से करीब 130 यार्ड की दू्री पर था। उसने एआर-स्टाइल राइफल से ट्रंप के ऊपर गोली चलाई थी।
बेटी इवांका ट्रंप ने बयान जारी कर कहा-आई लव यू पापा
Firing on Donald Trump in election rally: इस घटना के बाद ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा कि बटलर में बेवजह की गई गोलीबारी में मेरे पिता के प्रति और अन्य पीड़ितों के प्रति आपके प्यार और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। इवांका ने कहा कि मैं सीक्रेट सर्विस और अन्य सभी कानून प्रवर्तन अधिकारियों की आज उनके त्वरित और निर्णायक कार्रवाई के लिए आभारी हूं। मैं अपने देश के लिए प्रार्थना करती रहूंगी। मैं आपसे प्यार करती हूं पापा…।
Firing on Donald Trump in election rally: राष्ट्रपति जॉन केनेडी की 1963 में हुई थी हत्या
बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका में राजनीतिक हिंसा का एक इतिहास रहा है। दुनिया के महाशक्ति देश में राष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति और उम्मीदवारों की कड़ी सुरक्षा होती है। राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी को 1963 में उनके मोटरकेड में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उनके भाई बॉबी केनेडी को 1968 में गोली मार दी गई थी। राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन 1981 में एक हत्या के प्रयास में बच गए थे।