Leopard took away child playing outside the house, police and forest workers started the search
Leopard took away child: धमतरी/नगरी। CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सिहावा क्षेत्र घर के बाहर खेल रहे बच्चा अचानक गायब हो गया। बहुत खोज- बीन करने पर भी जब कोई पता नहीं चला तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जांच में घटना स्थल के पास जंगली जानवर तेंदुआ के पंजे के निशान मिले हैं। जिसके बाद पुलिस-वनकर्मियों ने बच्चे की तलाश शुरु कर दी है। घटना सिहावा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरमुड़ कमार बस्ती है। कोरमुड़ का जंगल पहाड़ी बांध से लगा हुआ है।
Leopard took away child: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम लगभग 7 बजे पूरी बस्ती के लोग हरेली के त्योहार मना कर अपने अपने घर जा चुके थे। योगेश्वर मरकाम भी अपने परिवार संग घर के अंदर खाना खाने लग गए। इधर उनका बेटा तिरेश मरकाम खाना खाकर बाहर खेलने चल दिया। थोड़ी देर बाद जब योगेश्वर घर के बाहर निकला तो उसे तीरेश दिखाई नहीं दिया। सभी उसे ढूंढने में लग गए जब नहीं मिला तो पुलिस को खबर की गई।
Leopard took away child: पुलिस मौके पर पहुंची तो घर के पास जंगली जानवर के पैरों के निशान होना पाया गया। इससे किसी जंगली जानवर के उठा ले जाने की आशंका है। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई है। वन विभाग के कर्मचारी भी मौके का मुआयना करने पहुंचे। वनकर्मियों ने पाया कि शायद तेंदुआ बच्चे को उठा ले गया है। वन विभाग और पुलिस की टीम खोज बीन में लगी हुई है।