CG News : रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ पकड़ाया, दूसरी किस्त लेते ACB ने किया गिरफ्तार

CG News:

CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने यह कार्रवाई की है। पटवारी बृजेश मिश्रा ने दो लोगों से 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। 10 हजार रुपए पहले ही दिए जा चुके थे, और बाकी 20 हजार रुपए किश्तों में देने की बात हुई थी। एसीबी ने आज 10 हजार रुपए की दूसरी किश्त लेते समय पटवारी को पकड़ लिया।

Patwari caught red handed taking bribe, ACB arrested him while taking second installment

CG News : घटना के अनुसार, पीड़ित मंगलूराम और योगेंद्र बघेल, जो कि ग्राम नकटी तिल्दा, रायपुर के निवासी हैं, ने एसीबी रायपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि ग्राम नकटी स्थित भूमि की बिक्री के लिए आवश्यक सत्यापन और खसरे में सुधार के लिए पटवारी ने 30 हजार रुपये की मांग की थी। पहले 10 हजार रुपये पटवारी ने ले लिए थे, और शेष राशि 10-10 हजार रुपए की किश्तों में देने की सहमति बनी थी।

CG News : पीड़ितों ने पटवारी को रिश्वत नहीं देना चाहते थे बल्कि उसे पकड़वाना चाहते थे। एसीबी रायपुर द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया और 12 अगस्त 2024 को ट्रेप आयोजित कर दूसरी किश्त के 10 हजार रुपए लेते समय पटवारी बृजेश मिश्रा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *