CG Liquor Scams: Anwar Dhebar and AP Tripathi presented in court, sent to jail on 14 day judicial remand
CG Liquor Scams: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब और नकली होलोग्राम घोटाले में प्रमुख आरोपी अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को आज अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इन आरोपियों को मेरठ से गिरफ्तार कर रायपुर लाने के बाद कोर्ट में पेश किया।
CG Liquor Scams: ईडी ने अदालत को सूचित किया कि पूछताछ के दौरान नकली शराब घोटाले से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई हैं। अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और अनिल टूटेजा को इस पूरे सिंडिकेट का मास्टरमाइंड बताया गया है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद इन्हें फिर से न्यायिक रिमांड पर भेजने का फैसला लिया है।