Rahul Naveen : ईडी के नए डायरेक्टर बने राहुल नवीन, जानें कितना होगा कार्यकाल

Rahul Naveen: Rahul Naveen becomes the new director of ED, know how long will be his tenure

Rahul Naveen : नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नया निदेशक नियुक्त किया है। वे संजय कुमार मिश्रा का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल बुधवार को समाप्त हो गया। मिश्रा का कार्यकाल पहले ही बढ़ाया गया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने भी अपना फैसला सुनाया था।

Rahul Naveen : केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन, जो कि वर्तमान में ईडी के विशेष निदेशक हैं, को ईडी के निदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है। उन्हें यह प्रभार कार्यभार संभालने की तारीख से अगले दो साल के लिए सौंपा गया है।

Rahul Naveen : राहुल नवीन पहले ईडी के स्पेशल डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे और साथ ही ईडी के तत्कालीन निदेशक संजय मिश्रा के साथ मिलकर एजेंसी का काम भी देख रहे थे। उनके निदेशक बनने से ईडी में नई दिशा और नेतृत्व की उम्मीदें जताई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *