Balodabazar violence: युवा कांग्रेस का जेल भरो आंदोलन आज, महंत बोले- भाजपा सरकार घटना के कलंक से बच नहीं सकती

रायपुर। Balodabazar violence: बलौदाबाजार हिंसा ​मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में युवा कांग्रेस रविवार को जेल भरो आंदोलन करेगी। प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जाएगा। गांधी मैदान से केंद्रीय जेल तक रैली निकाली जाएगी। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता रैली निकालेंगे। दोपहर 2.00 बजे युवा कांग्रेस प्रदर्शन करेगी।

Balodabazar violence: इधर बलौदाबाजार में हुई हिंसा और सतनामी समाज के जैतखाम को नुकसान पहुंचाने की घटना को लेकर विपक्ष के नेता डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि भाजपा सरकार बलौदाबाजार घटना के कलंक से बच नहीं सकती। सतनामी समाज के धर्म प्रतीक को नुकसान भाजपा सरकार और उनके मंत्री विधायक के क्षेत्र में अंजाम दिया गया है।

Balodabazar violence: महंत ने सवाल किया कि आखिर सरकार क्या कर रही थी.? भाजपा सरकार अपनी नाकामी और प्रदेश की लचर, बदतर कानून व्यवस्था को छुपाने, ध्यान भटकाने सतनामी समाज के अनेक बेगुनाहों को गिरफ्तार किया है। विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी भी उसी साजिश का नतीजा है, जिसका हम सड़क से सदन तक डट कर विरोध करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *