Twitter Edit Button is now official company shows how it works – Tech news hindi

[ad_1]

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर लंबे वक्त से एक फीचर पर काम कर रहा था, जिसका फायदा अब यूजर्स को मिलना शुरू हो गया है। हालांकि, नया फीचर केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए रोलआउट किया गया है और सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करने वालों को ही इसका फायदा मिलेगा। 

आधिकारिक ट्विटर ब्लू अकाउंट से कंपनी ने खुद पहला ट्वीट एडिट किया है और फीचर रोलआउट होने की जानकारी दी है। कंपनी ने खुद टेस्टिंग करते हुए एक ट्वीट एडिट किया है। इस ट्वीट में सबसे नीचे दिख रहा है कि उसे कितने बजे एडिट किया गया है। ऐसा ही इंटरफेस बाकी एडिटेड ट्वीट्स में भी दिखेगा।

व्हाट्सऐप में मिलेगा गजब का फीचर! भेजने के बाद मेसेज एडिट कर सकेंगे यूजर्स

पहली बार ऐक्शन में दिखा एडिट ट्वीट बटन

ट्विटर लंबे वक्त से एडिट ट्वीट फीचर पर काम कर रहे ट्विटर ने इसे पहली बार शोकेस किया है। ट्विटर ब्लू अकाउंट ने ट्वीट में लिखा, “हेलो, यह सिर्फ एक टेस्ट है और हम चेक कर रहे हैं कि एडिट बटन काम कर रहा है या नहीं। हम आपको बताएंगे कि यह कैसा रहा।” इस ट्वीट के नीचे इसे एडिट किए जाने का समय भी बताया गया है और एक पेंसिल आइकन दिख रहा है।

अलग से दिखाए जाएंगे एडिट किए गए ट्वीट

कंपनी ने पहले ही कन्फर्म कर दिया था कि जल्द यूजर्स को ट्वीट्स एडिट करने का विकल्प मिलेगा। हालांकि, अब यह फीचर पहली बार प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनते हुए दिखा है। यह फीचर केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स की इस्तेमाल कर सकेंगे और सभी को नहीं मिलेगा। बता दें, भारत में ट्विटर ब्लू सेवा अभी उपलब्ध नहीं है।

एक ही लोकेशन पर आ गईं सारी टैक्सी, हैकर्स की वजह से ट्रैफिक जाम में फंसा शहर

फेसबुक की तरह एडिट हिस्ट्री का विकल्प नहीं

सामने आया है कि ट्विटर यूजर्स को केवल ट्वीट के नीचे उसे एडिट किए जाने का टाइम लिखा नजर आएगा। यूजर्स को यह पता नहीं चलेगा कि ट्वीट के किस हिस्से में बदलाव किया गया है और उन्हें एडिट हिस्ट्री नहीं दिखेगी। जबकि, फेसबुक पर यूजर्स को एडिट की गई पोस्ट को नया और पुराना वर्जन दोनों देखने का विकल्प हिस्ट्री में मिलता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *