[ad_1]
![Chhattisgarh: मेटाडोर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम रोड एक्सीडेंट](https://spiderimg.amarujala.com/cdn-cgi/image/width=414,height=233,fit=cover,f=auto/assets/images/2022/10/08/750x506/road-accident_1665223822.png)
रोड एक्सीडेंट
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के खोखली बायपास रोड पर मंगलवार शाम को एक मेटाडोर ने पीछे से एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीण थाना पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर मेटाडोर को जप्त कर जांच शुरू कर दी है। उधर, मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
ग्रामीण थाना टी.आई.विनोद मंडावी से मिली जानकारी के अनुसार भरम देवार (25) पुत्र नंदू देवार पटपर निवासी ओवर ब्रिज के पास से होते बायपास सड़क पर अपनी बाइक से आ रहा था। इसी बीच पीछे से आ रही मेटाडोर के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार भरम नीचे गिर गया और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
बता दें कि इस बायपास सड़क पर हमेशा हैवी ट्रेफिक रहता है और वाहनों की गति भी काफी तेज रहती है जबकि बायपास सड़क के किनारे दो रहवासी कॉलोनी सहित दो बडे़ स्कूल भी पडते हैं, इस लिहाज से इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की गति व लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन को ठोस कदम उठाये जाने की आवश्यकता है।
[ad_2]
Source link