जम्मू-कश्मीर। Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने बहुमत मिलने के बाद प्रदेश में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गुरुवार को विधायक दलों की बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुन लिया गया, इसी के साथ अब उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता भी साफ हो गया है।
Jammu and Kashmir : चुनाव नतीजे सामने आने के बाद ही नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने ऐलान कर दिया था कि जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला होंगे। अब उनके इस दावे पर मुहर लग गई है, हालांकि अभी सीएम पद के शपथ को लेकर तारीख सामने नहीं आई है। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ जब जम्मू-कश्मीर में बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी प्रमुख विपक्षी पार्टी होगी।