WhatsApp Hackers: एक फोटो से हैक हो सकता है आपका फोन और वॉट्सऐप, ऑन नहीं रखी है ये सेटिंग तो तुरंत कर दें बंद

WhatsApp Hackers: क्या आपको पता है हैकर्स सिर्फ एक फोटो भेजकर आपके फोन या वॉट्सऐप को हैक कर सकते हैं। दरअसल हैकर्स ने हैकिंग का एक नया तरीका खोजा है। अगर आपने भी एक सेटिंग ऑन रखी है, तो हैकर्स बड़े ही आसानी से आपके फोन को हैक कर सकते हैं।

WhatsApp Hackers: ऐसा ही एक तरीका जीआईएफ इमेज से जुड़ा हुआ है। लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए हैकर्स फिशिंग लिंक का इस्तेमाल करते हैं। मगर, हैकिंग के लिए फिशिंग जीआईएफ का इस्तेमाल इसे बेहद खतरनाक बना देता है। हैकर्स इसकी मदद से आपके फोन में घुस सकते हैं।

WhatsApp Hackers: दरअसल, बहुत से लोगों के वॉट्सऐप में कई सेटिंग्स ऑन होती हैं। लोगों को इन सेटिंग्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है और हैकर्स इसका ही फायदा उठाते हैं। इस सेटिंग की मदद से हैकर्स आपके फोन में आसानी से एंट्री कर सकते हैं। अगर आपने भी वॉट्सऐप में इस सेटिंग को ऑन रखा है, तो हैकिंग का शिकार हो सकते हैं।

WhatsApp Hackers: क्या है हैकिंग का मामला

WhatsApp Hackers: अभी तक हैकर्स लोगों को फंसाने के लिए फिशिंग लिंक का इस्तेमाल करते थे. मगर अब उन्होंने एक नया तरीका खोज लिया है। हैकर्स जीआईएफ इमेज में भी फिशिंग अटैक को इंप्लांट कर रहे हैं। इस जीआईएफसेल नाम दिया गया है।

WhatsApp Hackers: पिछले साल तक वॉट्सऐप में एक वल्नेरेबिलिटी मौजूद थी, जिसकी वजह से हैकर्स सिर्फ जीआईएफ इमेज को भेजकर किसी का भी फोन हैक कर सकते हैं।

WhatsApp Hackers: वॉट्सऐप ने इस वल्नेरेबिलिटी को भले ही ठीक कर लिया है. मगर यूजर्स की एक गलती की वजह से अभी भी हैकर्स आपके वॉट्सऐप और फोन का एक्सेस हासिल कर सकते हैं।

WhatsApp Hackers:मीडिया आटो डाउनलोड फीचर से हैक का खतरा

WhatsApp Hackers: बहुत से लोगों के फोन में वॉट्सऐप का मीडिया आटो डाउनलोड का फीचर ऑन रहता है। अगर, आपने भी इस सेटिंग को ऑफ नहीं किया है, तो किसी अननोन सोर्स से आने वाले वीडियो, जीआईएफ, इमेज या दूसरी फाइल्स ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाएगी और हैकर्स इसका ही फायदा उठा सकते हैं।

ये है सेटिंग बंद करने का तरीका

WhatsApp Hackers: यूजर्स इस सेटिंग को आसानी से चेंज कर सकते हैं. इसके लिए आपको मीडिया आटो डाउनलोड की सेटिंग में जाना होगा। यहां आपको स्टोरेज एंड डाटास का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना होगा।

WhatsApp Hackers: अब आपको ऑटोमेटिक मीडिया डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा। इस सेटिंग को आपको ऑफ करना होगा। इस तरह से हैकर्स की एंट्री को आप आसानी से रोक कर सकते हैं।

READ MORE-Startup Success Story: सात कारों से शुरू हुई थी जूम कार, आज 45 मिलियन से ज्यादा की कंपनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *