Balodabazar sex scandal: बलौदाबाजार। बलौदाबाजार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में 6 माह पूर्व बहु चर्चित सेक्स स्कैंडल मामले में पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी की संलिप्तता सामने आई है। सिटी कोतवाली में पदस्थ तत्कालीन थाना प्रभारी अमित तिवारी के खिलाफ उसी के थाने में अपराध दर्ज किया गया है।
Balodabazar sex scandal: बता दें कि, पुलिस वालों के इस मामले की संलिप्तता की खबरें चर्चा में जरूर थीं, लेकिन अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ एवं जांच के बाद निरीक्षक अमित तिवारी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली का मामला दर्ज हो गया है। तिवारी पर अपराध क्रमांक 260/2024 में जांच के बाद मामला दर्ज किया गया है। मामला हनी ट्रेप, ब्लैकमेलिंग, सेक्स स्कैंडल से जुड़ा हुआ है।
Balodabazar sex scandal: जमानत अर्जी खारिज
इस मामले में अपराध दर्ज होने के बाद निरीक्षक अमित तिवारी ने बलौदाबाजार सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। कोर्ट का कहना है कि, मामला संजीदा है और पैसे लेने की हिस्सेदारी में अधिकारी का भी नाम इसमें शामिल है, इसलिए यह जमानत याचिका खारिज की जाती है।
Balodabazar sex scandal: बता दें कि, पूर्व में भी इस मामले में 8 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसमें महिला दलाल, नेता, वकील और पत्रकार शामिल हैं। इनमें से अधिकतर जमानत से बाहर आ चुके हैं वहीं कुछ अभी भी जेल में बंद हैं।