Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग मंत्री अरुण साव ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और लोनिवि के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में राज्य में चल रहे निर्माणाधीन और प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्गों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
Raipur City News : बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर के टाटीबंध से तेलीबांधा के बीच तेलीबांधा, उद्योग भवन और सरोना चौक पर ग्रेड सेपरेटर निर्माण की शीघ्र मंजूरी के निर्देश दिए। एनएचएआई के रायपुर क्षेत्रीय अधिकारी को इसे प्राथमिकता पर पूरा करने के लिए कहा गया। साथ ही खुर्सीपार चौक और सिरसा गेट चौक पर भी ग्रेड सेपरेटर निर्माण का प्राक्कलन तैयार कर अक्टूबर के अंत तक केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भेजने का आदेश दिया।
Raipur City News : अधिकारियों ने जानकारी दी कि केशकाल बायपास का प्राक्कलन पहले ही केंद्रीय मंत्रालय को स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है। उप मुख्यमंत्री ने इसके जल्द से जल्द मंजूरी प्राप्त कर निविदाएं आमंत्रित करने का निर्देश दिया। साथ ही रायपुर से बलौदाबाजार-सारंगढ़ मार्ग के फोरलेन कार्य की डीपीआर को जल्द से जल्द तैयार कर दिसंबर तक केंद्र को भेजने का आदेश दिया। बैठक में लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और प्रमुख अभियंता केके पीपरी भी उपस्थित थे।