अंबिकापुर/रायपुर। Maa Mahamaya Airport: अंबिकापुर को एयर कनेक्टिविटी से जोड़ने का सपना रविवार 20 अक्टूबर को पूरा हुआ। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह में राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित तमाम मंत्री अम्बिकापुर पहुंचे थे।
Maa Mahamaya Airport: मुख्यमंत्री विष्णु देव् साय ने कहा कि सालों से सबकी इच्छा थी कि यहां से हवाई उड़ान शुरु हो। आज पीएम मोदी ने इसका शुभारंभ किया है। इस दौरान सीएम ने डॉ रमन सिंह की कही बातों को भी सीएम ने दोहराया और कहा कि अब हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज में उड़ सकेगा।
2018 में रमन सिंह ने किया था ऐलान
प्रशासनिक स्तर पर दरिमा का एयरपोर्ट तब अस्तित्व में आया तब तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 2018 विधानसभा चुनाव से पहले अपनी विकास यात्रा में दरिमा में एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की। जिसके बाद एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरु हुआ। इसके बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने भी एयरपोर्ट के स्वरूप को डीजीसीए द्वारा बदले जाने पर भी काम किया। आखिरकार एयरपोर्ट का निर्माण पूरा किया गया।
Maa Mahamaya Airport: यहां देखें फ्लाइट शेड्यूल
माँ महामाया एयरपोर्ट से उड़ान का प्रस्तावित कार्यक्रम निर्धारित है, जिसके अनुसार प्रस्तावित बिलासपुर से उड़ान सोमवार, शुक्रवार को दिल्ली → जबलपुर →जगदलपुर।
→बिलासपुर→दिल्ली के लिए उड़ान भरना प्रस्तावित है l इसी प्रकार मंगलवार, गुरुवार को कोलकाता→बिलासपुर → कोलकाता से, मंगलवार, गुरुवार को दिल्ली → प्रयागराज → बिलासपुर→ प्रयागराज →दिल्ली के लिए उड़ान भरना प्रस्तावित है।
बुधवार को दिल्ली→ बिलासपुर → जगदलपुर → जबलपुर →दिल्ली के लिए,शनिवार को दिल्ली→ बिलासपुर → जबलपुर→ बिलासपुर→दिल्ली के लिए और रविवार को दिल्ली→ जगदलपुर→ बिलासपुर → जगदलपुर → दिल्ली के लिए माँ महामाया एयरपोर्ट से उड़ान भरना प्रस्तावित है।