Kazan Bricks summit 2024: PM मोदी और शी जिनपिंग के बीच घंटे भर चली द्विपक्षीय वार्ता खत्म, सीमा विवाद और शांति को लेकर बनी सहमति, अब आगे क्या पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली/कजान। Kazan Bricks summit 2024: रूस के कजान में ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने औपचारिक मुलाकात की। यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। इस वार्ता में दोनों नेताओं के बीच सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने को लेकर सहमति बनी।

Kazan Bricks summit 2024: Hour-long bilateral talks between PM Modi and Xi Jinping end, consensus reached on border dispute and peace

Kazan Bricks summit 2024: साल 2020 में गलवान घाटी संघर्ष के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और मतभेद चल रहा है। यह बैठक तब हो रही है, जब कुछ दिनों पहले ही भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी सेनाओं द्वारा गश्त करने पर एक समझौता किया है।

Kazan Bricks summit 2024: बता दें कि इसके पहले नवंबर 2022 में इंडोनेशियाई राष्ट्रपति द्वारा G-20 नेताओं के लिए आयोजित रात्रिभोज में पीएम मोदी और शी ने एक-दूसरे का अभिवादन किया था और एक संक्षिप्त बातचीत की थी।

Kazan Bricks summit 2024: पिछले साल अगस्त में भारतीय प्रधानमंत्री और चीनी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स (ब्राजील-रूस-भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन के मौके पर जोहान्सबर्ग में एक संक्षिप्त और अनौपचारिक बातचीत की थी। आज रूस के कजान में होने वाली यह बातचीत पूरी तरह से औपचारिक बातचीत है।

Read MORE-PM Modi in BRICS Summit 2024: ब्रिक्स में एंट्री की कोशिश में लगे पाकिस्तान को PM मोदी की दो टूक- आतंकवाद पर दोहरे रवैये की जगह नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *