ट्रंप इफेक्ट: अमेरिका में गुरुद्वारों पर पुलिस की रेड, 956 अवैध प्रवासी गिरफ्तार, कहा-क्रिमिनल्स धार्मिक स्थलों में नहीं छिप सकते

न्यूयॉर्क। Police raid on Gurudwaras in America: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सख्त इमिग्रेशन नीतियों के चलते अवैध प्रवासियों पर बड़ी कार्रवाई हो रही है। सोमवार (27 जनवरी) को अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के कई गुरुद्वारों में तलाशी अभियान चलाया।

Police raid on Gurudwaras in America: तलाशी के दौरान 956 अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सिख संगठनों ने इसे धार्मिक स्थलों की पवित्रता पर हमला बताया। सिख अमेरिकन लीगल डिफेंस एंड एजुकेशन फंड (SALDF) की निदेशक किरण कौर गिल ने कहा कि यह कार्रवाई हमारे धर्म की मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाली है।

Police raid on Gurudwaras in America: क्रिमिनल्स धार्मिक स्थलों में नहीं छिप सकते

होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि यह तलाशी अभियान अमेरिका के इमिग्रेशन कानून को सख्ती से लागू करने के लिए चलाया गया। विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि अवैध प्रवासी जो खतरनाक अपराधी हो सकते हैं, जैसे हत्या और बलात्कार के दोषी, उन्हें गिरफ्तार कर देश से बाहर भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों को अब स्कूलों और चर्चों जैसे पवित्र स्थलों में छिपने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Police raid on Gurudwaras in America: बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अवैध प्रवासियों पर कड़ा आदेश जारी किया। इसमें अवैध प्रवासियों को देश से बाहर करने और बर्थराइट सिटीजनशिप खत्म करने का ऐलान किया गया। होमलैंड सिक्योरिटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 तक करीब 2.2 लाख भारतीय अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे थे। ट्रंप का मानना है कि अवैध प्रवासी अपराध बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *