chief election commissioner: नए CEC के नाम पर PMO में बैठक, मोदी-शाह और राहुल के बीच हुई चर्चा, जानें किस नाम पर बनी सहमति

नई दिल्ली। chief election commissioner: देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं, ऐसे में नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति होनी है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक हुई। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद रहे।

chief election commissioner: साउथ ब्लॉक में हुई बैठक के बाद कांग्रेस ने कहा कि इस मामले में 19 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा, इसलिए ये बैठक होनी ही नहीं चाहिए थी। बैठक के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा है कि सीईसी को लेकर होने वाला फैसला संतुलित हो, सिर्फ कार्यपालिका चयन ना करे।

chief election commissioner: बता दें कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति के लिए तीन सदस्यीय चयन समिति बनी है। पहले सीईसी की नियुक्ति वरिष्ठता के आधार पर होती थी. उनके बाद ज्ञानेश कुमार सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त हैं। मगर, नए प्रावधानों के तहत चयन समिति बहुमत या सर्वसम्मति से निर्वाचन आयुक्त का चयन करेगी।

chief election commissioner: बता दें कि सरकार ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की अगुवाई में एक सर्च कमेटी का गठन किया था। इसमें दो अन्य सदस्य के तौर पर वित्त और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिवों को शामिल किया गया था।

chief election commissioner: सर्च कमेटी ने सीईसी और ईसी के रूप में नियुक्ति के लिए 5 सचिव स्तर के अधिकारियों के नामों की सूची की। अब प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति इसमें से सीईसी और ईसी के नाम तय करेगी। चयन समिति में पीएम मोदी के अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और प्रधानमंत्री द्वारा नामित एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *