राजनांदगांव। CG Politics: कांग्रेस विधायक और पार्टी पर भितरघात का आरोप लगाकर साहू समाज के बड़े नेता ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष रहे भागवत साहू ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में मुझे हराने के लिए पार्टी के नेताओं ने काम किया। भागवत साहू ने कहा कि उनकी स्थिति काफी मजबूत थी लेकिन पार्टी की ओर से उनको मदद नहीं की गई। विधायक ने कांग्रेस के बागी की मदद की जिसके चलते उनकी हार हुई।
CG Politics: मीडिया से बातचीत करते हुए भागवत साहू ने कहा कि पार्टी के डोंगरगांव से विधायक दलेश्वर साहू, डोंगरगढ़ से विधायक हर्षिता बघेल, पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवाज खान सहित कई नेताओं ने उनको हराने का काम किया। भागवत साहू ने कहा कि पार्टी के भीतर ही उनके खिलाफ इस तरह की रणनीति तैयार की गई। पार्टी नियमों के खिलाफ जाकर उनको चुनाव हराने का काम कुछ लोगों ने किया, इस वजह से दुखी होकर वो आज पार्टी के पद से अपना इस्तीफा दे रहे हैं।