रायपुर। ED team reached Congress headquarters Rajiv Bhavan: राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम मंगलवार सुबह कांग्रेस के राज्य मुख्यालय राजीव भवन पहुंची। ईडी के चार अधिकारियों के साथ सुरक्षा बलों की एक टुकड़ी भी मौजूद है।
टीम ने कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदु से पूछताछ शुरू कर दी है। यह कार्रवाई शराब घोटाले और सुकमा-कोंटा में राजीव भवन के निर्माण से जुड़े मामले में चल रही जांच के तहत की जा रही है।
ED team reached Congress headquarters Rajiv Bhavan: राजीव भवन में तनाव का माहौल
ईडी की टीम के राजीव भवन पहुंचने से वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में हलचल मच गई है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। मलकीत सिंह गैंदु से चल रही बातचीत में ईडी अधिकारी दस्तावेजों और वित्तीय जानकारी की पड़ताल कर रहे हैं। इस बीच, कांग्रेस नेताओं ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार देने की तैयारी शुरू कर दी है।