NITI- STATE Workshop : महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के साथ कौशल विकास के लिए हुआ MOU, सीएम बोले- स्किल डेवलपमेंट आज की जरूरत

NITI- STATE Workshop: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार 2 मई को NITI- STATE वर्कशॉप के आयोजन में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा और छग कौशल विभाग के बीच MOU हुआ और नांदी फाउंडेशन के साथ भी MOU हुआ। साथ ही उच्च शिक्षा विभाग और नैसकॉम के बीच MOU साइन हुए।

NITI- STATE Workshop: इस अवसर पर सीएम साय ने कहा कि आज के समय में ऐसे वर्कशॉप की आवश्यकता है। जिससे कार्यशाला महिला, युवा और ट्राइबल को फोकस करके रखा जाए। आज के समय में सबको सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है, इसलिए कौशल प्रशिक्षण और रोजगार देकर सशक्त बना रहे है यह कार्यशाला बहुत सार्थक है।

NITI- STATE Workshop: साय ने कहा, यह बहुत खुशी की बात है की प्रदेश के युवाओं को ट्रैक्टर बनाने का प्रशिक्षण मिल सकेगा। ट्राइबल क्षेत्रों में अनेक फॉरेस्ट प्रोड्यूस है, इन सब में स्किलिंग करके ट्राइबल क्षेत्रों के युवाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा स्किलिंग के साथ बैंकों से लोन मिले इसकी भी चिंता करेंगे। NITI- STATE वर्कशॉप डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद रहे।

NITI- STATE Workshop: युवाओं को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि सीएम साय विभिन्न आयामों से छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ा रहे है। 70 लाख युवाओं को कौशल के क्षेत्र में उन्नत कर रहे है, यह सब छग़ कौशल विकास प्राधिकरण के जरिए हो रहा है। बड़ी कंपनियों की यूनिट्स भी छत्तीसगढ़ में हो यह प्रयास जारी है। इन यूनिटस में छग के युवाओं को ही रोजगार मिलेगा, टेक्निकल एजुकेशन के क्षेत्र में भी छ्त्तीसगढ़ आज आगे बढ़ रहा है।

NITI- STATE Workshop: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा, छत्तीसगढ़ हब शुरू किया जा रहा है, इसी महीने से ही औपचारिक उद्घाटन होगा, इनोवेटिव काम करने वालों को प्लेटफार्म मिलेगा, साथ ही आने वाले समय में बस्तर के पुलिस कैंप कौशल उन्नयन के केंद्र होंगे। साथ ही कहा की पुलिस कैंप ज्यादा समय के लिए नहीं है, जल्द ही बस्तर पूरी तरह नक्सलमुक्त होगा। NITI- STATE वर्कशॉप में प्रदेश के अलग-अलग जगहों से कई युवा पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *