रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने कल (शनिवार) को रिटायर हुए 1986 बैच के आईपीएस डी एम अवस्थी को संविदा नियुक्ति दे दी है । उन्हें पीएचक्यू में ओएसडी पदस्थ किया गया है । यह पद पिछले माह ही कैबिनेट ने मंजूर किया है। अभी सेवा शर्तें तय नहीं हुई है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/04/dm-awasthi.jpg)
CG News: बता दें कि पूर्व पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने एंटी करप्शन ब्यूरो-ACB और आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो-EOW के मुखिया के तौर पर रिटायर हुए है।
![](https://atozjnews.com/wp-content/uploads/2023/04/bulatin.jpeg)
एक साल पहले प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के सवाल पर अवस्थी को कार्यकाल पूरा होने से पहले ही हटाकर राज्य पुलिस अकादमी का महानिदेशक बना दिया गया था। इसके बाद उन्हें एंटी करप्शन ब्यूरो-ACB और आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो-EOW के मुखिया की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।